Skip to content
cropped 22

Richblog – Grow Your Blog

Visit & Read Post About Blogging & Money Making, Subscribe to Email Notification, Share with Friend's & Parent's

Menu
  • About
  • Blogging
  • Contact
  • Money Making
  • Webmaster News
Menu

About

Introduction

वैसे तो मुझे हमेशा इन्टरनेट पर कुछ ना कुछ पढ़ना बहुत पसंद है, पर खुद का ब्लॉग लिखने की बात ही अलग है।

इस तरह के काम करने के वजह से में इन्टरनेट और भी करीब आ जाता हूं।

इन्टरनेट मेरा बेहद पसंदीदा जगह है, क्योंकि यहां से मैंने बहुत कुछ सीखा है, आज जो ब्लॉग लिख पा रहा हूं, इसका वजह भी इन्टरनेट है।

हालांकि मेरे पिछले बहुत से ब्लॉग बंद हो गए, और इसका सबसे बड़ा वजह भी मैं खुद ही हूं। मैंने जल्दबाजी में मंथली प्लान के लिए जिसको में आगे चला नहीं सका और होस्टिंग कंपनी ने बंद कर दिया।

Reason of Start New Blog

खैर मैंने अपना एक और खुद का ब्लॉग RichBlog शुरू कर दिया है और इसे शुरू करने का मेरे पास बहुत खास रीज़न है।

पहले जब मैंने अपना ब्लॉग शुरू किया था, तब रैंकिंग के लिए बैकलिंक बनाने कि जरुरत महसूस हुई और गूगल गाइडलाइन्स के अनुसार बैकलिंक उसी ब्लॉग से बना सकते है, जिसका कंटेंट या टॉपिक आपके ब्लॉग से मैच करना चाहिए।

चुकी मेरा फोकस सिर्फ ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग पर है और बैकलिंक भी इसी तरह के ब्लॉग से बनाना चाहिए।

और इसके लिए जब ब्लॉग डिस्कवर करना शुरू किया तो बहुत से मुसीबत का सामना करना पड़ा:

  1. टॉपिक तो ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग पर मिल जाता था, पर वहां और भी टॉपिक पर पोस्ट लिखा होता था।
  2. वहां पोस्ट भी बहुत गार्बेज तरीके से लिखा होता था, जो मुझे बिलकुल पसंद नहीं है।
  3. कई बार वह ब्लॉग भी मिला, जो मेरे टॉपिक से मैच कर रहा था, पर कांटेक्ट करने पर कोई रिस्पांस नहीं मिलता था।
  4. कई बार गेस्ट पोस्ट भी किया, पर ना तो कोई रिप्लाई मिला और ना इसे पब्लिश ही किया गया।

इसके अलावा बहुत सारे ब्लॉगर का फंडा भी एक जैसा ही ज्यादा-से-ज्यादा पोस्ट पब्लिश करना, जिस वजह से पोस्ट का स्ट्रक्चर भी सही नहीं होता है और साथ ही काफ़ी भ्रामक तरीके से लिखा जाता है।

Focus of Blog

तो मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य है:

  1. समय लेकर अच्छा पोस्ट लिखना ताकि इसका स्ट्रक्चर सही रहे और यह रीडर्स के लिए इन्फोर्मटिव भी साबित हो।
  2. पोस्ट वेल रिसर्च और रिटेन हो, ताकि पोस्ट पढ़ने और समझने में ज्यादा परेशानी नहीं उठाना पड़े।

इसी वजह से मैं ज्यादातर ब्लॉगिंग पर ही पोस्ट लिखता हूँ, क्योंकि इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए दिन-रात लगा रहता हूँ और इसी वजह से  ब्लॉगिंग पर ही ज्यादातर पोस्ट पब्लिश करता हूँ,

पर मनी मेकिंग पर बहुत कम पोस्ट पब्लिश करता हूँ और इसका सबसे बड़ा वजब यह है कि बहुत कम ऐसे वेबसाइट है, जो सही मायने में ऑनलाइन कमाई करने का मौका देते है।

और ज्यादातर फर्जी ही होते है और जो सही होते है उसके बारे में या तो जानकारी नहीं होता है या फिर इससे कमाई कैसे करें इसके बारे में जानकारी नहीं होता है।

इसलिए मैं जो भी साईट के बारे में यहाँ रिव्यु करता हूँ, उसपर पहले में कमाई करने की कोशिश करता हूँ, जब इससे कुछ होता है, तब ही इससे इसके बारे में बताने का प्रयास करता हूँ।

I hope आपने मेरे अबाउट पेज से बहुत कुछ जानने का प्रयास किया होगा।

अगर आप मेरे इस अबाउट पेज को पढ़ रहे है, तो बाकि के पेज और पोस्ट को भी जरुर विजिट कर और अगर पसंद आये तो इसे सब्सक्राइब करना ना भूले।

 

 

 

 

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications of new posts by email.

Join 192 other subscribers

©2022 Richblog – Grow Your Blog | Built using WordPress and Responsive Blogily theme by Superb

Privacy Policy - Terms and Conditions