Datareportal के अनुसार जनवरी, 2022 एक दुनियाभर में 4.62 बिलियंस लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, जो कुल जनसंख्या का 58.4% है।
इसलिए अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने ब्लॉग को प्रोमोट करने के लिए चाहते है, तो इसके लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सही इस्तेमाल आना चाहिए।
यही कारण है कि आज के इस पोस्ट में जरिए आपको सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन के बारे में सीखने के लिए टॉप 5 ब्लॉग साइट के बारे में बता रहा हूँ, जो आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग और स्ट्रेटजी के बारे में बताएंगे।
हालांकि इस तरह के ब्लॉग सोशल मीडिया के अलावे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशनके बारे में भी लिखते है, पर इनका ज्यादातर फोकस सोशल मीडिया जैसे ट्रेंडिंग सब्जेक्ट पर होता है।
तो फिर तैयार हो जाइए उन 10 ब्लॉग के बारे में जिनके बारे में नीचे बताने जा रहा हूँ:—
Table of Contents
CoSchedule Blog

यह एक डिजिटल मार्केटिंग टूल्स प्रोवाइड कराती है, जो आपके बेहतर स्ट्रैटजी बनाने में मदद करता है।
इसके अलावा आप इसके साइट पर ब्लॉग पोस्ट/पेज का हैडलाइन एनालिसिस, सोशल मैसेज ऑप्टीमाइज, ईमेल सब्जेक्ट लाइन टेस्टिंग करने जैसे टॉपिक्स को टेस्ट कर सकते है।
इसके ब्लॉग पेज पर आपकी सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन करने के बारे में एक से एक बढ़िया एक्शनेबल ब्लॉग पोस्ट पढ़ने को मिलेगा, जिसे पढ़कर आप सही मायने में अपने सोशल मीडिया अकाउंट सही तरीके से मैनेज और प्रोमोट कर पाएंगें।
इसके ब्लॉग को में अक्टूबर, 2019 से पढ़ रहा हूँ और शायद यही वजह है कि इसे आपके साथ शेयर करना जरूरी समझा।
HootSuite Blog

यह सोशल मीडिया ऑर्गनाइजर वेबसाईट है, जिसपर प्रीमियम प्लान के साथ 10 से लेकर 50 से ज्यादा तक सोशल मीडिया साइट्स यथा एफबी, इंस्टा, लिंकडिन, व्हाट्सएप जैसे अकाउंट को एक साथ लिंक करके एक ही प्लेटफार्म से मैनेज कर सकते है।
इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि अगर आप अभी फेसबुक चला रहे है, तो ट्विटर चलाने के लिए फेसबुक एग्जिट नही करना पड़ेगा और सभी सोशल साइट्स का परफॉर्मेंस एक साथ देख सकते है।
अब आते है इसके ब्लॉग पेज पर।
इसके ब्लॉग पर जितना भी पोस्ट पब्लिश किया गया है, वो सीधा या फिर किसी न किसी रूप से सोशल मीडिया पर बेस्ड है।
यही वजह है कि आपने सोशल मीडिया अकाउंट हाल ही में बनाया है या फिर ज्यादा जानकारी नहीं है कि इसे कैसे ऑपरेट करे, ताकि आपको इसका फायदा मिल सके, तो इसके ब्लॉग पोस्ट को आप जरूर पढ़ सकते है।
इसके ब्लॉग को मैं लगभग सितम्बर, 2021 से पढ़ रहा हूँ और काफी ज्यादा स्ट्रेटजी बनाने के लिए एक्शनेबल टैक्टिक्स इसके पोस्ट से मुझे मिल रहा है।
SpourtSocial Blog
जैसा कि इसके नाम में ही सोशल है, उसी प्रकार से इसमें ज्यादातर ब्लॉग पोस्ट आपको सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन पर ही बेस्ड मिलेंगे।
इसपर आपकी केस स्टडी, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रेटजी, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से जुड़े इफेक्टिव ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने का मौका मिलेगा।
अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े बेहतरीन पोस्ट के तलाश में है, तो इस साइट पर आपके सफर को नया आयाम मिलेगा।
Kontentino Blog

यह भी सोशल मीडिया ऑर्गेनाइजर टूल है, जिसके मदद से आप एक से ज्यादा सोशल मीडिया प्रोफाइल को एक ही प्लेटफार्म से आसानी से मैनेज और ओवरव्यू कर सकते है।

इसमें आप प्लान के हिसाब से स्टार्टर से एंटरप्राइज को खरीद सकते है।
जैसे:— इसके स्टार्टर प्लान में आपको 10 सोशल मीडिया साइट्स और स्टैंडर्ड प्लान में 40 सोशल मीडिया साइट्स जोड़ सकते है, इसके अलावा स्टार्टर प्लान में मैक्सिमम 100 पोस्ट पब्लिश कर सकते है।
खैर अब आते है इसके ब्लॉग पेज पर।
इसके ज्यादातर ब्लॉग पोस्ट का लेंथ 5 मिनट्स अर्थात् 1500 वर्ड्स से ज्यादा है और हर एक ब्लॉग पोस्ट पर वेल रिसर्च पोस्ट पब्लिश किया जाता है।
यहाँ ब्लॉग पोस्ट ज्यादा इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साइट पर लिखा मिलेगा, कुछ – कुछ पोस्ट लिंकेडिन पर भी लिखा हुआ मिलेगा।
सोशल मीडिया मिथ, ऑपर्चुनिटी जैसे टॉपिक को भी यहाँ पर पोस्ट के माध्यम से कवर किया जाता है।
इसपर मैने एक बहुत बढ़िया पोस्ट पढ़ा है—
Source: https://www.kontentino.com/blog/social-media-for-government
जिसमे किसी भी देश का गवर्नमेंट सोशल मीडिया प्लेटफार्म का कैसे इस्तेमाल पॉलिसी बनाने, पब्लिक इंगेज जैसे वर्क करने के बारे में बताया है।
ओवरऑल सोशल मीडिया जुड़े बहुत से बातों के बारे में जानने के लिए इसके ब्लॉग पोस्ट को जरूर विजिट किया जा सकता है और मुझे उम्मीद है इसमें आपके लिए बहुत कुछ रखा है।
Convince & Convert Blog

अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग, स्ट्रैटजी, केस स्टडी, मेजरमेंट से जुड़े बढ़िया पोस्ट पढ़ना चाहते है, कन्विंस एंड कन्वर्ट ब्लॉग को जरूर पढ़ सकते है।
इसके अलावा यहाँ आपको डिजिटल मार्केटिंग, मोबाइल, पॉडकास्ट, कंटेंट रिसर्च, कंटेंट मार्केटिंग से भी जुड़े बहुत से पोस्ट एक ही जगह मिल जायेंगे।
सबसे बड़ी बात अगर आप अच्छा लिखते सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग जैसे टॉपिक्स के बारे में, तो इसके ब्लॉग पोस्ट पर आप एक गेस्ट पोस्ट भी भेज सकते है, जिससे आपके साइट का डोमेन ऑटोरिटी और पेज अथॉरिटी दोनो इंप्रूव होने का काफी चांस है।
PostPlanner Blog

यह एक शिड्यूलर साईट है, जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है।
अब आगे इसके ब्लॉग पेज के बारे में बात करते है—
इसमें ज्यादातर ब्लॉग पोस्ट आपको सोशल मीडिया से जुड़े टॉपिक पर ही मिलेगा, जो आप इसके कैटेगरी ड्रॉप–डाउन–मेनू में देख सकते है।
इसलिए अगर आप फेसबुक, पिंटरेस्ट, इंस्टाग्राम, लिंकडिन जैसे सोशल साईट्स पर काम करना चाहते है और इसके जरिए अपने ब्लॉग का इंगेजमेंट भी बढ़ाना चाहते है, तो इसके ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर बहुत फायदा मिल सकता है।
Bonus
Shopify Blog
जहाँ तक बात शोपिफाई के बारे में है, तो यह बिगेस्ट इंडियन सर्विस कंपनी है जिसके द्वारा आप ई—कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है और खुद के डिजिटल और फिजिकल प्रोडक्ट्स को आसानी से बेच करके इंटरनेट की दुनिया में अपना प्रेजेंस बढ़ा सकते है।
चूंकि यह साइट ई कॉमर्स वेबसाइट बनाने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है और यही वजह है कि यहां पर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग से जुड़े कई बेहतरीन एक्शनेबल पोस्ट पढ़ने को मिल जायेंगे, तो आपके बहुत काम आ सकते है।
इसीलिए अगर आप कोई ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते है, तो इसके ऑफिशियल ब्लॉग पेज को जरुर विजिट करे।
न्यू यूजर के लिए इसका सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रेटजी पोस्ट कोनपढ़ना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
SocialPilot Blog
सोशल पायलट के ब्लॉग पेज पर आपमो एक से बढ़िया एक ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए मिलेगा।
मसलन सोशल मीडिया गाइडलाईन, स्ट्रैटजी, अलग अलग सोशल साइट के बारे में बेहतरीन जानकारी आपके इसके ब्लॉग पोस्ट से मिल सकता है।
इसके अलावा एक्शनेबल स्ट्रेटजी लिखने के लिए आपको कुछ बढ़िया टेम्पलेट मिलेगा जिसके द्वारा आप बढ़िया मार्केटिंग पोस्ट लिख कर अपने सेल्स को इंक्रीज कर सकते है।
मुझे इसके मार्केटिंग स्ट्रेटजी पोस्ट को पढ़ने में काफी मजा आए और बहुत कुछ ऐसे टर्म्स के बारे में जाना, जिसके बारे में पहले कभी नहीं पता चला।
ओवरऑल सोशल मीडिया के बारे में अच्छी जानकारी चाहिए तो इसके ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढन चाहिए।
Conclusions
सोशल मीडिया को ध्यान में रखकर मैने इस फाइव ब्लॉग को सेलेक्ट किया है, जिसके लिए मैंने इसके पोस्ट लेंथ, रिसर्च, रिडबिलिटी जैसे फैक्टर को ध्यान में रखा है।
अब बड़ी बात ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया के बारे में बढ़िया ब्लॉग पोस्ट आपको किसी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पर लिखने वाले ब्लॉग पर नहीं मिलेगा।
मिलेगा पर जरूरी नहीं है कि उतना डीप कवर करेगा, जितना कि सिर्फ सोशल मीडिया पर लिखने वाले ब्लॉग का कंटेंट क्वालिटी होगा और इसका वजह है— Niche
जब किसी साइट या ब्लॉग का टॉपिक सोशल मीडिया है, तो उसका ज्यादातर पोस्ट सोशल मीडिया से ही जुड़ा होगा क्योंकि वह काम ही सोशल मीडिया को मैनेज करना है या फिर इसके बारे में ही रिसर्च करना।
ओवरऑल आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई नई जानकारी आपके पास पहुँची है, तो इसे आपको दोस्तों को भी जरूर शेयर करे ताकि उसे भी कुछ फायदा मिल सके।
अंत में इस पोस्ट को समय देने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद।🤗

मुझे हमेशा से लिखना और पढ़ना पसंद है और इसी वजह से इस ब्लॉग को बनाया है। यहाँ पर मैं ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग जैसे टॉपिक पर लगातार बेहतरीन पोस्ट लिखता हूं।