आज के इस पोस्ट के जरिए मैं आपको ऐसे वेबसाईट के बारे में बताने जा रहा हूँ, जहां पर आपको बस एक अकाउंट बनाकर घर बैठे ही कमाई किया जा सकता है।
पर कितना इसे आगे बताने जा रहा हूँ।
आजकल इंटरनेट में बहुत से ऐसे वेबसाईट मौजूद है, जो घर बैठे आसानी से ढ़ेर सारी कमाई करने का लालच देती है।
यही हाल एंड्रॉयड के प्लेस्टोर जो आपको बस लूडो खेलकर कमाई करने मौका देने की बात करता है, जो समझ से परे है और अगर सही भी है, तो यहां से बस आप ₹2 या ₹5 जैसे अमाउंट ही कमा सकते है, जोकि बिल्कुल बेकार है।
वैसे आज मैं आपको ऐसे वे साइट के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसका नाम enrollapp है।
वैसे ज्यादातर साइट्स इसे टेस्टिंग वैबसाइट के रूप में प्रचलित करते है, पर यह कोई पैड रिव्यू या सर्वे साइट जैसा ही काम करता है।
इसपर काम करने के लिए आपको सबसे रजिस्ट्रेशन करना होगा और इस साइट को विजिट करते है इसका रजिस्ट्रेशन पेज आपके सामने खुल जाएगा।
इस पेज में आपको ईमेल एड्रेस डालना होगा और सिक्योर पासवर्ड डाल कर कैप्तचा सॉल्व करना होगा और कुछ टर्म एंड कंडीशन पेज को तिक करने के बाद आपके सामने Enroll Now बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके ईमेल इनबॉक्स में एक कन्फर्मेशन लिंक भेजा जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट को वेरिफाई कर सकते है।
वेरिफाई होने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए इमेज जैसा डैशबोर्ड खुल जाएगा।

इस डशबोर्ड के टॉप राईट कॉर्नर में मिशन, बैज और पॉइंट्स जैसे इंफॉर्मेशन देख सकते है।
Table of Contents
Achievements
जब आपका अकाउंट पूर्ण रूप से बन जाता है और आप बहुत से पोल क्वेश्चन का जवाब देते है, तब इसके अनुसार आपको कुछ बैज्स मिलते है।
जैसे अभी मेरा बैज Rockin’ DJ है।

दरअसल बैज से आपको ज्यादा अमाउंट वाले टेस्ट अटेंड का मौका मिलता है और जैसे ही आप टेस्ट अटैंड करते है, तो आपका बैज भी इंप्रूव हो जाता है।
ओवरऑल अचीवमेंट्स आपके पॉल क्वेश्चन और टेस्ट कंप्लीट करने पर बढ़ता जाता है।
Financials
जब भी आप कोई टेस्ट अटेंड करते है, तब आपको इस टेस्ट के बदले कुछ अमाउंट दिया जाता है, जोकि टेस्ट इंस्ट्रक्शन में लिखा जाता है।
फाइनेंसियल पेज के अन्तर्गत, जब टोटल अमाउंट $1 के बराबर या ज्यादा हो जाता है, तब यह अगले महीने के 11 तारीख़ को ऑटोमेटिकली पेपाल अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

जैसे अगर आपने 31 दिसंबर, 2021 तक $10 कमाई किए है, तो यह रकम आपने अकाउंट में जाने का प्रोसेस 11 जनवरी4, 2022 से शुरू हो जाएगा और अमूनन 14 जनवरी या 15 जनवरी तक आपके पेपाल अकाउंट में आ भी जाएगा।
इसके बाद 2 से दिन तीन में इंडियन बैंकिंग कानून के हिसाब आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
Profile
प्रोफाइल पेज के अन्तर्गत खुद के बारे में जैसे आप किस भाषा में टेस्ट करना चाहते है, आपका डेट ऑफ बर्थ क्या है जैसे इंफॉर्मेशन जोड़ने होते है।
Test Prefence
इसमें आपके टेस्ट इन्विटेशन के लिए टाइमिंग सेट करना पड़ता है।
जैसे कई लोग ऑफिस में काम करते है, तो उसे सुबह के समय या रात के समय टेस्ट टाइम प्रिफेंस देना पड़ता है।
इससे आप सेट किए गए टाइम पर टेस्ट इन्विटेशन पाते है और कोई टेस्ट मिस नहीं होता है।
Poll Questions
इसमें आप जितने भी पॉल क्वेश्चन का जवाब देते है, वह इस पेज में स्टोर रहता है और जरूरत पड़ने पर इसे एडिट भी किया जा सकता है।
Tips & Tricks
- शुरुआत में बहुत पॉल क्वेश्चन मिलते है, इसीलिए जितना संभव हो उतना क्वेश्चन का जवाब देने का प्रयास करे।
- प्रोफाइल पेज में एक्यूरेट इंफॉर्मेशन डाले।
- टेस्ट इन्विटेशन को एक्सेप्ट करके जल्दी सॉल्व करें।
- पेपाल एड्रेस सही रखे ताकि पेमेंट सक्सेसफुली ट्रांसफर हो जाए।

मुझे हमेशा से लिखना और पढ़ना पसंद है और इसी वजह से इस ब्लॉग को बनाया है। यहाँ पर मैं ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग जैसे टॉपिक पर लगातार बेहतरीन पोस्ट लिखता हूं।