
अकसर बहुत से ब्लॉगर गूगल से इमेज डाउनलोड करते है और पोस्ट में अपलोड करके पब्लिश कर देते है।
गूगल या बिंग जैसे साइट का कोई अपना इमेज कलेक्शन नहीं होता है, बल्कि यह पिक्साबे या गेटीइमेज जैसे स्टॉक साइट के इमेज का प्रिव्यू भर दिखाता है।
ऐसे में अगर आपको किसी भी इमेज का इस्तेमाल करना है, तो इसके ओरिजनल ऑनर के गाइडलाइन को पढ़ना होगा या पैसे देकर खरीदना पड़ेगा।
कुछ साइट आपको फ्री में इमेज यूज करने का परमिशन देते है या सोर्स का जानकारी देना पड़ता है।
जैसे – Pixabay.com
लेकिन कुछ के लिए पैसे देना पड़ता है, जिसकी कुछ खास कीमत होता है और यह कीमत अक्सर इमेज का क्वालिटी पर निर्भर करता है।
जैसे – Gettyimages.com
कुछ साल पहले गेटीइमेज का गूगल के साथ कुछ विवाद हुआ था, जो आप मेरे Image Seo वाले पोस्ट में पढ़ सकते है।
शायद आपको यह पोस्ट पढ़ना चाहिए, ताकि आप समझ सके की गाइडलाइन वॉयलेंस से क्या नुकसान हो सकता है।
तो अब सीधे मुद्दे पर आते है कि किसी भी इमेज को कैसे फ्री या किसी और तरीके से इस्तेमाल करे, वो भी बिना किसी कानूनी पचड़े के।
Table of Contents
Free Images क्या है?
इंटरनेट में मौजूद इमेजेस का ऐसा स्टॉक, जिसे आप फ्री डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया पोस्ट या मीम बना सकते है।
इस तरह के इमेज के लिए आपको किसी तरह चार्ज नहीं देना पड़ता है साथ ही किसी साइट को फ्री सब्सक्राइब या पैड सब्सक्राइब करने की भी कोई जरूरत नहीं होता है।
हालांकि इस तरह के इमेज को दो कैटेगरी में बांटा गया है:
- पब्लिक डोमेन इमेज: इमेज का ऐसा स्टॉक जिस लाइसेंस कुछ समय पहले एक्सपायर्ड हो गया हो, उसे आप लिंक देकर फ्री इस्तेमाल कर सकते है। जैसे: विकिमीडिया कॉमन्स इमेज।
- रॉयल्टी फ्री इमेज: इमेज का ऐसा स्टॉक जो फ्री अवेलेवल हो और इसे बिना किसी लिंक दिए इस्तेमाल किया जा सकता हो। जैसे: पिक्साबे इमेज।
गूगल इमेजेस
वैसे आप चाहे, तो गूगल से भी इमेज डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है, पर वहीं इमेज, जिसे इस्तेमाल करने का परमिशन दिया गया हो।
यह परमिशन अक्सर ओरिजनल सोर्स का जानकारी आपको इमेज के साथ देना होता है।
#1 सबसे पहले तो गूगल का साइट खोल, इसके बाद IMAGES को सेलेक्ट करे और कोई सर्च वर्ड “इमेज” सर्च करे।
Source: google
#2 इसके बाद फिल्टर करना होगा, इसे फिल्टर करने के लिए रेड कलर घेरा वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Source: google
#3 ऐसा करने के बाद आपके सामने Usages Right वाला ऑप्शन खुलेगा
Source: google
#4 जब आप इस पर क्लिक करके यहां पर दो ऑप्शन खुलेगा:
- Creative Commons License: इसे सेलेक्ट करने बाद आप जो भी इमेज को डाउनलोड करेंगे डायरेक्ट गूगल से, वो फ्री होगा और किसी तरह का पेमेंट नहीं देना होगा।
- Commercial & Other License: इसमें किसी इमेज को डाउनलोड करके डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं कर सकते है, क्योंकि यह paid site इमेज दिखाता है।
नोट: अक्सर जब भी आप गूगल साइट का स्क्रीनशॉट लेते है, तो इसमें किसी तरह के स्रोत का जानकारी देने का जरूरत नहीं होता है।
लेकिन सहूलियत के तौर पर आप कैप्शन में इसके सोर्स का नाम जरुर दे। जैसे – source: google या google.com
Pixabay

अगर आप ऐसे साइट को खोज रहे है, जहाँ से इमेज डाउनलोड करके सीधा इस्तेमाल किया जा सके, बिना किसी रेफरेंस के, तो इसके लिए पिक्साबे परफेक्ट है।
यहां से इमेज के अलावा music’s, video’s भी डाउनलोड कर सकते है।
यहां से अगर किसी इमेज को मीडियम क्वालिटी में डाउनलोड करते है, तो उसका साइज सामान्यत: 500kbs से कम होता है, जबकि इसी क्वालिटी वाला इमेज जब पेक्सलेस फ्री साइट से डाउनलोड करते है, तब इसका साइज 1.5 एमबी से ज्यादा ही होता है।
सबसे बड़ी बात यहां से सेव किए गए इमेज को आप एडिट भी कर सकते है, जैसे: टेक्स्ट जोड़ना, क्रॉप करना।
और ऐसा करने के लिए आपको किसी तरह का रेफरेंस भी नहीं देना होता है।
You can copy, modify, distribute, and use the images, even for commercial purposes, all without asking for permission or giving credits to the artist.Reference: https://pixabay.com/service/faq/
लेकिन कुछ इमेज के लिए आपको पेमेंट करना पड़ सकता है, क्योंकि यह Istock जैसे साइट के फोटो को भी प्रोमोट करता है, खुद के साइट पर।
Source: pixabay.com
लेकिन खुद Pixabay कुछ इमेज के लिए चार्ज भी वसूल कर सकता है या रिफरेंस भी देना पड़ सकता है, क्योंकि इसपर बहुत से फोटोग्राफर अपना इमेज अपलोड करते है और उसके कुछ कंडीशन भी हो सकते है।
हालांकि इसपर 1.9 मिलियन से ज्यादा फ्री स्टॉक मौजूद है, जो किसी भी सूरत में इस्तेमाल किया जा सकता है।
मीडियम क्वॉलिटी के इमेज को डाउनलोड करने के लिए बार बार Captcha सॉल्व करना पड़ता है, इससे बचने के लिए इसके अकाउंट में लॉगिन/साइन अप कर सकते है।
ओवरऑल फोटोग्राफर, यूट्यूबर, ब्लॉगर के लिए यह साइट काफी फायदेमंद है।
इसे मैं 5/5 (*****) रेटिंग देना पसंद करूंगा।
Pexels

अगर आप Pixabay जैसे साइट का कोई अल्टरनेटिव खोज रहे है, तो Pexels काफी अच्छा रहेगा।
इसमें एचडी क्वालिटी में फोटोज & विडियोज को डाउनलोड करके ब्लॉग, यूट्यूब में इस्तेमाल कर सकते है।
इसके अलावा खुद के अनुसार मोडिफाई भी कर सकते है, जैसे कि मैंने पहले पिक्सेबे के बारे में बताया था।
स्टॉक के मामले में इनके फोटोज की संख्या पिक्साबाय से कम हो सकता है और फोटो का साइज ज्यादा बड़ा होने से।
इसे मैं 4/5 (****) देना पसंद करूंगा।
Pxhere

फ्री स्टॉक के इस क्रम में Pxhere साईट का भी नाम है। इसी साइट के अनुसार यहां 1122666 से ज्यादा इमेज स्टोर है।
तो बिना किसी ऑनर रेफरेंस के यहां से भी इमेज को एडिट करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
PixaHive
इस साइट के अनुसार यहाँ 38,528 से ज्यादा फोटोज/विडियोज/इलस्ट्रेटर मौजूद है और सबसे ख़ास बात हाई क्वॉलिटी फोटो का डाउनलोड करने पर भी इसका साइज कम ही होता है।
इसके फोटो को आप 300px, 768px, 1024px और इसके अलावा ओरिजनल क्वालिटी में भी डाउनलोड कर सकते है।
गौरतलब है कि पिक्साबे जैसे साइट के बारे में लोगों को बहुत ज्यादा जानकारी है और आप फोटो का इस्तेमाल करते है, उसे कई लोग अपने पोस्ट और वीडियो में पहले से ही इस्तेमाल किए रहता है।
तो नया साइट होने के वजह से लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और आप इस फोटो को इस्तेमाल कर सकते है और अटरीब्यूशन नहीं देने से ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं चल पाएगा कि आप इस फोटो को किस साइट से डॉउनलोड किए है।ओवरऑल इस साइट के गाइडलाइन के मुताबिक किसी तरह के अटरिब्यूशन कि जरूरत नहीं है, पर आप क्रेडिट दे सकते है।
FreeImagesLive

अगर आप इस के फोटो को इस्तेमाल करना चाहते है, तो आपको क्रेडिट देना होगा क्योंकि इस्तेमाल करना फ्री नहीं है।
मेरे इस बात को सुनकर आप सोच रहे होने कि कौन जाए क्रेडिट देने, सीधा किसी और फ्री साइट से डाउनलोड क्यों ना किया जाए, ताकि अटराइब्यूशन का कोई झंझट ही न हो।
लेकिन यहां पर सबसे ज्यादा फायदा यह है: एक तो साइट नया है और दूसरा नए ब्लॉगर को शायद ही अटरीबुनशन जैसे तामझाम के बारे में सही से पता हो।
तो अगर आपको यहां से इमेज डाउनलोड करके इस्तेमाल करना है, तो क्रेडिट आप इमेज पर टेक्स्ट लिख कर दे सकते है या लिंक को इमेज में जोड़ सकते है।
बाकी क्रेडिट गाइडलाइन के लिए आप इसके लाइसेंस पेज को पढ़ना नहीं भूले।
PicServer

वैसे तो यह साइट कोई खास नहीं है, पर फ्री में बिना किसी झंझट के इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा फोटोज नहीं है और ना ही इसका क्वालिटी सही है, पर ब्लॉग पोस्ट पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
Libreshot

वैसे तो इस साईट पर फोटोज का Pixabay के तरह बड़ा कलेक्शन मौजूद नहीं है, पर फ्रेश फोटो के लिए इस साइट को विजिट करना बुरा नहीं है।
क्योंकि यहां पर डाउनलोड किए गए इमेज के लिए किसी तरह के attribution की जरूरत नहीं है, जो इसका बिग इंपैक्ट है।
वैसे जब भी आप किसी इमेज को खोजने की कोशिश करेंगे, तो फ्री इमेज से पहले IStock के स्पॉन्सर इमेज का थंबनैल दिखाई देता है और इसके बाद ही फ्री इमेज दिखाई देता है।
ये बात मैं इसलिए बता रहा हूँ , ताकि ऐसा न हो कि आप इस साइट को विजिट करें और istock के इमेज को देखकर वापस बैक करके चला जाए।यहां पर ओरिजनल साइज के इमेज को डाउनलोड करने पर इसका साइज 1-2mb के बीच ही रहता है।
ओवरऑल फ्री इमेज के लिए इस साइट को विजिट करना फायदेमंद है।
FreeImages

बाकी स्टॉक इमेजेज के तरह यहां भी आपको फ्री इमेज मिल सकता है, जिसका इस्तेमाल ब्लॉग पोस्ट या सोशल पोस्ट में बिना किसी अटरिब्यूट (क्रेडिट) के किया जा सकता है।
हालांकि यहां पर आपको Istock का भी इमेज दिखलाता है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको है ₹170 पर इमेज का देना पड़ सकता है।
फ्री इमेजेस साइट में लाखो के संख्या में इमेज मौजूद है, लेकिन यहां पर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि गलती से भी प्रीमियम इमेज का न हो।
- इसके लिए सबसे पहले इसके ऑफिशियल साइट को विजिट करे।
- इसके बाद लेफ्ट साइड में मौजूद हैमबर्गर मेनू (मेनू बटन) को क्लिक करे।
- मेनू बटन पर क्लिक करने के बाद यहां पर तीन ऑप्शन दिखेगा: BROWSE, COLLECTION.
- अगर आपको फ्री इमेज चाहिए तो ब्राउज पर क्लिक करना है और अगर प्रीमियम तो कलेक्शंस पर क्लिक करना होगा।
GratIsoGraphy

यह भी एक फ्री वेबसाईट है, जिसके इमेजेज को आप अपने ब्लॉग पोस्ट या सोशल पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते है, पर इसके लिए आपको इमेज पर क्रेडिट देना होगा।
इसके लिए आपको यह एक एचoटीoएमoएलo कॉड देगा, जिसे इमेज के साथ लिंक फील्ड में जोड़ना होगा वरना आपके साथ कॉपीराइट इश्यू हो सकता है।
यहां से इमेज इस्तेमाल करने के लिए कृपया नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले इसके ऑफिशियल साइट को ब्राउज़र में खोले। इसे यहां क्लिक करके खोल सकते है।
- इसके बाद सर्च फ़ील्ड में जाकर इमेज सर्च करे या नीचे के तरह एक्सप्लोर करे किसी इमेज को खोलने के लिए क्लिक करे।
- इमेज खुल जाने के बाद सिंपली इमेज पर क्लिक करते ही ऑटोमैटिकली इमेज डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगा।
- इमेज के जस्ट ऊपर एक डाउनलोड करने का आईकॉन आता है
जिस पर क्लिक करके कॉड डाउनलोड कर सकते है।
- इसके बाद पोस्ट एडिटर में इमेज खोल ले और लिंक फील्ड में जाकर कॉड पेस्ट करके अप्लाई कर दे।
ग़ौरतलब है कि इस साइट से जितने भी इमेज का इस्तेमाल करना चाहे, उन सभी का कोड एक ही, तो बस कॉड को सेव कर ले और जब भी जरूरत हो इस्तेमाल करे।
ज्यादा जानकारी चाहिए तो इसके लाइसेंस पेज लाइसेंस पेज को विजिट करके जरूर पढ़ ले, इससे आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएगा।
Picspree

ये फ्री साइट का नया स्टॉक है और ज्यादातर लोगों को इस साईट के बारे में जानकारी नहीं है।
इसीलिए अगर आप कोई नया फ्रेश फ़्री अपने ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल करना चाहते है, तो साइट को विजिट करना न भूले।
हालांकि इस साइट पर सभी इमेज फ्री नहीं है, बस इस बात का ध्यान रखना है अगर किसी इमेज पर प्रीमियम लिखा दिखे तो इसे किसी भी तरह से डाउनलोड करके इस्तेमाल नहीं करे।
ओवरऑल नए स्टॉक इमेज के लिए यह साइट काफी बढ़िया है।
Burst

कॉपीराइट फ्री इमेज के लिस्ट में बर्स्ट का भी नाम आता है।
यहां पर भी आपको बहुत से हाई रिजॉल्यूशन वाले इमेजेस मिल जाएंगे और इसे बिना किसी अटरिब्यूशन के बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसमें आपको कई कैटेगरी वाले इमेज जैसे:
- बिजनेस टाइप इमेज
- नेचर टाइप इमेज
- मेकअप इमेज
- बैकग्राउंड इमेज
- एनिमल इमेज
जैसे कई कैटेगरी वाले इमेज फ़्री में डाउनलोड कर सकते है और सबसे बड़ी बात इस साइट का नविगेशन सिस्टम बहुत अच्छा है, जिस वजह से कई तरह के इमेज को खोजने में काफी मदद मिलती है।
यह साइट दिग्गज ईकॉमर्स वेबसाइट शोपिफाई का प्रोडक्ट है यहां से हाई रिजॉल्यूशन वाले इमेज डाउनलोड करने के लिए पिक्साबे के तरह अकाउंट साइन अप नहीं करना पड़ता है।
और अगर आप चाहे तो इस साइट पर खुद का कैप्चर किया हुआ इमेज भी अपलोड कर सकते है।
एक अच्छा फोटो कैसे कैप्चर करे इसके बारे में जानने के लिए रिसोर्स पेज को जरुर विजिट करें, जो आपके वेबसाइट के मेनू बार में सबसे नीचे मिल जाएगा।
इसके अलावा किसी तरह के कॉपीराइट एक्ट से बचने के लिए इसके टर्म्स & कंडीशन पेज और लाइसेंस पेज को एक बार खोलकर ध्यान से जरूर पढ़ ले।
क्योंकि इसके इमेज को आप अपने बिजनेस बैनर या फोटोग्राफी में कतई इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
अगर आपका कोई वेबसाइट, ब्लॉग, या सोशल मीडिया पेज है और इसमें अच्छे इमेज का इस्तेमाल करने चाहते है, तो इस साइट को आप जरूरत विजिट करें।
GettyImages

इसका क्लीन और अट्रैक्टिव वेबसाईट डिजाइन काफी आकर्षित करता है।
इस साइट का इमेज काफी अच्छा क्वॉलिटी का होता है और इसी वजह से बीबीसी जैसे अंतरराष्ट्रीय न्यूज साइट इसका इस्तेमाल करते है।
वैसे तो यह प्रीमियम फोटो डाउनलोड करने सुविधा देता है, पर फ्री फोटो भी डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
पर जो भी फ़्री इमेज डाउनलोड होगा उसमे गेटीइमेज का वॉटरमार्क और फोटो का नंबरिंग दिया रहता है, जिसे आप नीचे के इमेज में देख सकते है।

अगर आप पैड इमेज डाउनलोड करना चाहते है और क्वॉलिटी के आधार पर इसे पांच कैटेगरी में बांटा गया है:
- एक्स्ट्रा स्मॉल: सामान्यत: इसमें इमेज का साइज 0.2 मेगापिक्सल होता है और इसका कीमत ₹3000 है, एक इमेज का।
- स्मॉल: इसके इमेज का साइज़ 0.4 मेगापिक्सल होता है और इसका कीमत ₹7000 है।
- मीडियम: इसमें इमेज का साइज 3.0 मेगापिक्सल होता है और कीमत ₹14,000 है।
- लार्ज: इसका साइज़ 17.9 मेगापिक्सल होता है और कीमत ₹23,000 है।
- मार्केट- फ्रीज: इस टाइप के इमेज को गेटीइमेज अपने साइट से हटा देता है, इमेज खरीदने के बाद और इसका कीमत आप डिसाइड कर सकते है।
BarniImages

इस साइट को लातविया दो फोटोग्राफर्स Igor Trepeshchenok और Roman Drits के द्वारा 2015 में लॉन्च किया गया था।
सिम्पल और नया स्टॉक इमेज साइट होने के वजह से यहां से फ्री इमेज डाउनलोड किया जा सकता है और इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का क्रेडिट का भी डिमांड नहीं है।
हालांकि इसके इमेज का क्वालिटी पिक्साबे के तरह नहीं है और इसका साइज भी बहुत ज्यादा है।
लेटेस्ट फोटोज के बारे में जानने के लिए इसके पेज को जरूर साइन अप कर ले।
और इसके लाइसेंस पेज को जरुर ध्यान से पढ़ ले क्योंकि यहां पर किस कंडीशन में इमेज इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं किया जा सकता है, इसका पूरा ब्यौरा यहां पर मिल जाएगा।
PicJumbo

फ़्री साइट में पिकजंबो का भी नाम आता है, हालांकि यहां से डाऊनलोड किए गए इमेज का साइज बहुत ज्यादा होता है।
आप जो ऊपर फूल का इमेज देख रहे है उसका साइज 4 एमबी है।
वैसे इस साइट पर डाउनलोड किए गए इमेज का क्वालिटी acceptable है और इसके फोटो के टॉप राईट एरिया में More Images Like This लिखा हुआ रहता है, जिसपर क्लिक करके उसी के जैसा इमेज को डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके अलावा यह साइट एक बार में पूरा का पूरा एल्बम डाउनलोड करने का सुविधा देता है।
Pxfuel

इस साइट को पहले बार 30 अगस्त, 2021 को देखा था, इसलिए इस पर भी पोस्ट लिख रहा हूं।
बाकि तरह के साइटों के तरह यहां पर भी आपको रॉयल्टी फ्री इमेज मिल जाएगा, जिनका इस्तेमाल आप ब्लॉग पोस्ट या सोशल पोस्ट के लिए कर सकते है।
यहां पर आपको अलग-अलग रिजॉल्यूशन वाले इमेज मिलेंगे, जिसे 4K क्वालिटी में भी डाउनलोड किया जा सकता है।
Vectezzy

इस को मैंने 2021 में पब्लिश किया था और अब तक इसे कई बार अपडेट कर चुका हूँ।
तो अभी मैं जिस वेबसाईट के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसमे इमेज फ्री तो नही पर क्रेडिट देकर आसानी से लो क्वालिटी से लेकर हाई क्वॉलिटी टीके इस्तेमाल किया जा सकता है।
वेक्टीजी में आप जेपीजी, पीएनजी जैसे फॉर्मेट के अलावे वैक्टर और वीडियो भी रॉयल्टी देकर इस्तेमाल कर सकते है।
सबसे बड़ी बात रॉयल्टी फ्री या रॉयल्टी के साथ जो भी साइट इमेज डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है, वहाँ पर किसी खास कीवर्ड्स से जुड़े इमेजेस का ज्यादा कलेक्शन नही मिलता है, जैसा कि हमें pixabay में मिल जाता है।
लेकिन इस साइट पर आप किसी खास कीवर्ड का इस्तेमाल करके भी एक्जैक्ट या रिलेवेंट इमेज या वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
ओवरऑल ब्लॉगिंग या यूट्यूब वीडियो में इमेज इस्तेमाल करने के लिए बधाई वेबसाईट है।
Rowpixel

फ्री इमेज के इस लिस्ट में Rowpixel साइट पर भी काफी अच्छे क्वालिटी का इमेज मिलता है।
इस साइट पर आपको इमेज कई फॉर्मेट यथा— पीएनजी, जेपीजी, पीएसडी और वैक्टर में मिल जाएगा और इस तरह के रिसोर्सेज को एक्सेस करने के लिए पहले इस साइट पर फेसबुक या गूगल मेल का उपयोग करके अकाउंट बना होगा।
वैसे अगर आप इस साइट से अनलिमिटेड प्रीमियम इमेजेस डाउनलोड करना चाहते है, तो उसके लिए मंथली और ईयरली में से कोई एक या सभी प्लान खरीद सकते है।
इसमें आप इमेज को महीने और सामने वाले प्राइस पर खरीद सकते है।
जैसे— अगर आप इसपर महीने वाला प्लान लेना चाहते है, तो यह आपको $5 पर्सनल इस्तेमाल (ब्लॉगिंग, यूट्यूब) के लिए महीना लगेगा और अगर कमर्शियल काम (एडवरटाइजिंग, बैनर, फ्लेयर) के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो $15 महीना लगेगा।

लेकिन अगर आप एनुअल प्लान (12 महीना) वाला प्लान लेना चाहते है, तो इसके पर्सनल प्लान $36 में एक साल के लिए और कमर्शियल प्लान $108 में एक महीने के लिए लगेगा।

ओवरऑल फ्री या फिर कुछ पेमेंट देकर यहां से इमेज डाउनलोड करना बहुत फायदेमंद साबित होगा।
बोनस
अगर आपको किसी और फ्री स्टॉक साइट के बारे में जानकारी चाहिए, तो गूगल इमेज में जाकर फिल्टर करे, इसके बाद Creative Commons License को सेलेक्ट करे।
सर्च करने के बाद जो भी इमेज का प्रिव्यू दिखाई देगा, इमेज के नीचे उसका ओरिजनल सोर्स (साइट या पेज) का URLs दिया होगा।
इसके अलावा कुछ साइट के अपने लाइसेंस कंडीशन होते है, अगर Creative Commons Licence लिखा है, तो जरूरी नहीं कि डाउनलोड किए और इस्तेमाल शुरू।
इसके और भी कंडीशन हो सकते है और उस कंडीशन को पालन करना बहुत जरूरी है, नहीं तो कॉपीराइट प्रॉब्लम आपके साइट को बहुत हद तक नुकसान पहुंचा सकता है।

मुझे हमेशा से लिखना और पढ़ना पसंद है और इसी वजह से इस ब्लॉग को बनाया है। यहाँ पर मैं ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग जैसे टॉपिक पर लगातार बेहतरीन पोस्ट लिखता हूं।