आज के इस पोस्ट में, मैं आपको गूगल के बहुत इंपॉर्टेंट बात बताने जा रहा हूं, जो कि एक रैंकिंग फैक्टर है।
दरअसल रैंकिंग फैक्टर किसी भी साइट के इंडिविजुअल पोस्ट या साइट को सर्च पेज में बेहतर तरीके से परफॉर्म करने मदद करता है।
ओवरऑल इसी पर आपके साइट का भविष्य टिका होता है, इसी लिए आपको हमेशा इस तरह के रैंकिंग फैक्टर को ध्यान में रखकर अपने साइट पर काम करना चाहिए।
गूगल पेज एक्सपीरिएंस अपडेट
आज मैं Page Experience Update के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसे गूगल ने अपने ऑफिसियल ब्लॉग पोस्ट के द्वारा बतलाया है और इसे ट्विटर पर 4 नवंबर, 2022 को ट्वीट भी किया है।
मौजूदा ट्वीट के तथ्यनुसार गूगल डेस्कटॉप देवाइस पर पेज एक्स्पीरियंस को फरवरी, 2022 से रैंकिंग फैक्टर के रूप में इस्तेमाल करेगा।
इसका मतलब है अगर आपका साइट डेस्कटॉप पर सही तरीके से नहीं दिखता है, जैसे पेज का कटना, फ़ॉन्ट के एक दूसरे पर चढ़ना (ओवरलैपिंग), फ़ॉन्ट साइज बहुत छोटा या बड़ा होना, इमेज सही तरीके से नहीं दिखना, तो इससे आपके साइट के रैंक फरवरी, 2022 में डिस्ट्रॉय हो जाएगा और इस वजह से आपको बहुत हानि हो सकता है।
ओवरऑल आज से ही आपको अपने साइट पर सही तरीके से ध्यान देना चाहिए, ताकि किसी भी तरीके से डेस्ट्रियिंग से बचा जा सकता है।
जैसे:
- अपने साइट या ब्लॉग पर रिस्पोंसिव थीम का इस्तेमाल करे, ताकि यह मोबाइल और डेस्कटॉप पर सही तरीके से दिखे।
- सिम्पल और फुली विजिबल फ़ॉन्ट का इस्तेमाल सही साइज में करे।
- इमेजेस का साइज सही रखे।
- साईट में सिक्योर लेयर, HTTPS (Hypertext Transfer Protocol) का इस्तेमाल करें।
- पेज के स्पीड को इंप्रीव करे और प्रयास करे यह 5 सेकंड्स से पहले खुल जाए।
Conclusions
आज के इस पोस्ट में इतना ही और मिलते है अगले पोस्ट में और अगर आज का यह न्यूज पोस्ट आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करके मुझे और उसे भी कुछ मदद करने के भरकस प्रयास करे, इसके लिए में आपका आभारी रहूंगा।
अंत में इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।🤗🤗🤗🤗🤗

मुझे हमेशा से लिखना और पढ़ना पसंद है और इसी वजह से इस ब्लॉग को बनाया है। यहाँ पर मैं ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग जैसे टॉपिक पर लगातार बेहतरीन पोस्ट लिखता हूं।