गूगल सर्च कंसोल इनसाइट्स
आपको तो यह पता ही होगा कि में कुछ महीनों से लगातार गूगल से जुड़े ट्वीट और न्यूज आपके साथ शेयर करता रहता हूं।
आज के इस पोस्ट में भी गूगल से जुड़े ट्वीट और न्यूज के बारे में आपको बताने जा रहा हूं।
जिसका ऑफिशियल ट्वीट गूगल ने ट्विटर पर जारी किया है, जिसका शॉट में नीचे दे रहा हूं।

इस ट्वीट में गूगल ने अपने वेब टूल सर्च कंसोल इनसाइट्स से जुड़े पब्लिक का सवालों का जवाब अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर इस पोस्ट लिखकर दिया है।
इस पोस्ट को 9 अगस्त, 2021 को जारी किया गया था।
गूगल के इस पोस्ट में ज्यादातर सवाल सर्च कंसोल इनसाइट्स और गूगल एनालिटिक्स पर ही है और इसी का जवाब ब्लॉग पोस्ट का द्वारा दिया गया है।
इसके सवाल कुछ इस प्रकार है:
- गूगल एनालिटिक्स का डाटा हम सर्च कंसोल इनसाइट्स में क्यों नहीं देख पाते है।
- गूगल एनालिटिक्स और सर्च कंसोल इनसाइट्स के डाटा में अंतर क्यों होता है।
- सर्च कंसोल इनसाइट में टर्म “न्यू कंटेंट” को कैसे चुने डाटा देखने के लिए।
- सर्च कंसोल इनसाइट में किसी “मोस्ट पॉपुलर कंटेंट” को किस आधार पर चुना जाता है।
- सर्च कंसोल इनसाइट्स में बैज्ड कितने प्रकार है।
Conclusions
इस तरह का और क्वेश्चन को गूगल अपने इस पोस्ट में अपडेट कर सकता है। इसलिए इसके ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट को जरूर सब्सक्राइब कर ले।
और सबसे बड़ी बात गूगल सर्च कंसोल इनसाइट्स क्या होता है इसके बारे में आपको पता होना चाहिए और इसके बारे में आप जरूर पढ़ ले।
तो आज का यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं और हो सके तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के द्वारा जरूर शेयर करे।
अब अंत में इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।
Subscribe & Read My Latest Post Directly from Inbox 📬📬📬
Happy Reading 🥰🥰🥰🥰

मुझे हमेशा से लिखना और पढ़ना पसंद है और इसी वजह से इस ब्लॉग को बनाया है। यहाँ पर मैं ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग जैसे टॉपिक पर लगातार बेहतरीन पोस्ट लिखता हूं।