सर्च कंसोल यूआरएल एपीआई न्यूज
क्या आप वेबसाईट डिवेलपर या फिर डेवलपिंग के बारे में आर्टिकल पढ़ना पसंद करते है। इसके अलावा आपका कोई ई–कॉमर्स वेबसाइट या ब्लॉग है, तो यह न्यूज आपके लिए ही है।

दरअसल, गूगल (गूगल सर्च सेन्ट्रल) ने सर्च कंसोल एपीआई के बारे में अपने गूगल ब्लॉग पर एक आर्टिकल 31 दिसम्बर, 2022 को पब्लिश किया है और इसी के बारे में 31 दिसंबर को अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर ट्वीट भी किया है।

जहाँ गूगल सर्च कंसोल का इस्तेमाल डाटा ओवरव्यू यथा यूआरएल इनसेप्शन, इंटरनल और एक्सटर्नल लिंक देखने के लिए किया जाता है, वहीं आप इसके एपीआई के इस्तेमाल से डायरेक्ट सर्च कंसोल के डाटा को एक्सेस कर सकते है।
एपीआई कैसे इस्तेमाल करे, इसके लिए गूगल के ब्लॉग पर पब्लिश किए गए डाक्यूमेंटेशन को पढ़ सकते है।
हालांकि इस तरह के एपीआई का कुछ लिमिटेशन भी जिसे नीचे आप पढ़ सकते है—
- 600 क्वेरी पर मिनट (QPD)
- 2000 क्वेरी पर डे (QPD)
इसके अलावा और भी लिमिटेशन के बारे में यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है।
Conclusions
ओवरऑल आज का यह छोटा सा पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताने का प्रयास करे और हो सके तो इसे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी जरूर शेयर करके मुझे सपोर्ट करने का प्रयास करें।🚀
इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
अंत में आज का यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कॉमेंट करके जरूर बताने का प्रयास करे।😇

मुझे हमेशा से लिखना और पढ़ना पसंद है और इसी वजह से इस ब्लॉग को बनाया है। यहाँ पर मैं ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग जैसे टॉपिक पर लगातार बेहतरीन पोस्ट लिखता हूं।