आप दिन रात अपने साइट पर काम कर रहे है, पर क्या आपको कोई फायदा हो रहा है।
या फिर सभी बाउंस जा रहा है।
हो सकता है बाउंस जा रहा हो, पर आपको पता कैसे चलेगा कि आप साइट में कौन से प्रॉब्लम मौजूद है।
क्योंकि जबतक आपको यही बात मालूम नहीं होगा की साइट में दिक्कत क्या-क्या है, आप समाधान क्या निकालेंगे।
इसके लिए आपको ऐसे टूल्स के बारे में जानना होगा, जो आपके साइट को सही तरीके से ऑडिट कर सकें।
और इसके लिए आपको चाहिए एक परफेक्ट टूल।
हालांकि इंटरनेट के साइट में साइट ऑडिट टूल एक से बढ़कर एक मौजूद है, पर सही फ्री नहीं है और दाम भी हर महीने का इतना ज्यादा है कि नए ब्लॉगर के लिए हैंडल कर पाना कतई आसान नहीं है।
लेकिन कुछ साइट है, जो पूरी तरह से फ्री तो नहीं है, पर आप इससे अपने साइट स्टेटस के बारे में काफी जान सकते है।
ख़ैर उस टूल के बारे में शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि साइट ऑडिट क्या होता है।
Table of Contents
#1 साइट ऑडिट क्या है
दरअसल साइट ऑडिट एक डॉक्टर के तरह है, जो आप वेबसाईट को एनालिसिस करके उसके प्रॉब्लम को बताता है।
इस प्रक्रिया से आप अपने वेबसाइट के हैल्थ के बारे में जान पाते है और इसके बाद खुद से या किसी एक्सपर्ट के मदद से वेबसाइट को उसे प्रॉब्लम को कम करने या हटाने का प्रयास करते है।
Website audit is a full analysis of all the factors that affect website’s visibility in search engines
विकिपीडिया के अनुसार
दरअसल बहुत से seo वेबसाइट के पास एक क्रोलर (गूगल के जैसा एल्गोरिथम) होता है, जो आपके वेबसाइट के सभी पेज को क्राल (खींच) करके सभी तरह के फैक्टर को एनालिसिस करता है और आपको बताता है कि असल समय कहां-कहां है।
पेज स्लो लोड होना, डोमेन सिक्योरिटी (SSL) का न होना, इमेज साइज ज्यादा होना जैसे कॉमन प्रॉब्लम किसी भी साइट को सर्च पेज (गूगल, बिंग) में रैंक करने से रोकने में मदद करते है।
और यही वजह है कि आपके लगातार मेहनत करने के बावजूद कोई फायदा नजर नहीं आता है।
#2 साइट ऑडिट टूल
Seobility भी इसी तरह का साइट है, जिससे आप किसी भी साइट को बेसिक रूप से ऑडिट कर सकते है।
सबसे बड़ी बात यह बहुत कारगर है फ्री टूल के लिहाज से।
फ्री SEO ऑडिट

यहां के इस सर्च फील्ड में आप अपने साइट का यूआरएल (example: richblog.in)डाल कर ऑडिटिंग कर सकते है।
इसमें साइट के मेटा डिस्क्रिप्शन, पेज क्वालिटी, सर्वर कॉन्फ़िगरेशन, एक्सटर्नल बैकलिंक जैसे इंपॉर्टेंट जानकारी हासिल कर सकते है।
फुल साइट के अलावा आप किसी भी इंडिविजुअल पेज को भी ऑडिट कर सकते है।
कीवर्ड चेकर

कोई कीवर्ड आपके किसी पेज में उपलब्ध है कि नहीं यह पता करने के लिए यह बढ़िया तरीका है।
जैसे मान लिए जाए अगर आप कीवर्ड के तौर पर richblog जैसे वर्ड को चेक करते है, तो यह पूरे साइट में चेक करता है कि कहां कहां यह कीवर्ड मौजूद है।
मसलन यह मेटा टैग्स, डिस्क्रिप्शन, कंटेंट, हेडिंग जैसे फैक्टर में भी चेक करता है।
और आपको पता होना चाहिए कीवर्ड का क्या फायदा है।
कीवर्ड पोजिशन चेक
इसमें आप एक दिन में 3 कीवर्ड के पोजिशन को चेक कर सकते है।
किसी स्पेसिफिक कीवर्ड से आपका साइट किस पोजीशन पर शो कर रहा है, यह दिखाता है।
मसलन यहां पर रिकॉर्ड करीब करीब एकुरेट दिखाता है क्योंकि आप किसी भी कीवर्ड को कंट्री, डिवाइस, सर्च इंजन के अनुसार चेक कर सकते है।
SEO कंपैरिजन
यदि आप दो अलग-अलग वेबसाइट के seo के बारे में जानना चाहते है

तो यहां पर keyword (s) फील्ड में कोई कीवर्ड इंसर्ट करे। जैसे: Image Seo
इसके बाद Url A और Url B में दो अलग अलग वेबसाइट को इंसर्ट करके सर्च करे।
जैसे: inhindihelp.com और richblog.in
इसे सर्च करने के बाद

अब आपके सामने दोनों साइट का Seo परसेंटेज दिखना शुरू हो जाएगा। जैसे यहां पर मेरा साइट richblog 11 परसेंट दिखा रहा है और InHindiHelp 22% दिखा रहा है।
Seo के मामले में कौन विनर हुआ है, यह भी दिखाएगा।
इसके अलावा आप यहां पर Serp Snippet, Backlink Checker, Website Redirection भी चेक कर सकते है।
और ज्यादा जानकारी के लिए आप इसके Faq और ब्लॉग को भी पढ़ सकते है।
Conclusions
ओवरऑल किसी भी वेबसाइट को ऑडिटिंग करने के लिए यह परफेक्ट टूल है।
तो आज का यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरुर बताए और हो सके तो इसे सोशल साइट में भी जरुर शेयर करे।
अंत में इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्।

मुझे हमेशा से लिखना और पढ़ना पसंद है और इसी वजह से इस ब्लॉग को बनाया है। यहाँ पर मैं ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग जैसे टॉपिक पर लगातार बेहतरीन पोस्ट लिखता हूं।
Rankmath bhi to ye kaam krta hai