क्या आप अपने ब्लॉग के टाईटल अर्थात् हैडलाइन क्या रखे इसके लिए परेशान रहते है।
अगर हाँ, तो आज का यह पोस्ट इसी टॉपिक को कवर करेगा, हालांकि कुछ समय पहले मैंने हेडलाइन क्या होता है और इसे कैसे लिखना चाहिए? इसके बारे में बताया था।
आपको बता दूं एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट टाइटिल न सिर्फ ओपन रेट को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि यह आपके साईट के लिए बेहतर नेविगेशन का काम करता है।
आपको मालूम होना चाहिए कि 80% यूजर्स बस किसी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को ही देखकर खोल लेता है।
किसी साइट या पोस्ट के बढ़िया टाईटल से ही कंटेंट किस टॉपिक पर लिखा गया है, ऐसे में इसे बेहतर से लिखा जाना जरूरी है।
हालांकि हम में से कई ब्लॉगर SEO फ्रेंडली हैडलाइन लिखने में असमर्थ है।
एक अच्छा हेडलाइन में कीवर्ड, पॉवर वर्ड्स, इमोशनल वर्ड्स, नंबर, सही ग्रामर का होना जरूरी है और इसी काम के लिए आज मैं इसके बारे में बता रहा हूँ।
पर आज मैं आपको कुछ ऐसे टूल्स के बारे में बताने जा रहा हूँ, जो आपको अपने पेज का पोस्ट के लिए बढ़िया SEO फ्रेंडली टाइटल खोजने और लिखने में काफी मदद करेगा।
तो फिर तैयार हो जाइए, पर आगे बढ़ने से पहले आपको यह बात बता दूं, इस काम के लिए आपको जो भी टूल्स के बारे में बताया जाएगा वह फ्री, प्रीमियम या फिर फ्रीमियम दोनो हो सकता है।
Table of Contents
हैडलाइन जेनरेटर क्या है?
इन्टरनेट में बहुत सारे SEO टूल्स उपलब्ध है, जो किसी साईट या पोस्ट के टाईटल को एनालिसिस करके बतलाता है कि इसमें क्या कमी है और किसी इंप्रूव करना है।
blog title generator helps you develop an excellent title for your next blog post.
और एक अच्छा टाइटल में
- नंबर्स होना चाहिए।
- यूजर से जुड़ने के लिए इमोशनल वर्ड होना चाहिए।
- इसका लेंग्थ भी अच्छा होना चाहिए।
आपको पता होना चाहिए कि इमोशनल और प्रीटी हैडलाइन किसी ब्लॉग के कन्वर्शन टाइम को 528% तक बढ़ा सकता है, जो कि बहुत अच्छी बात है।
अब आगे जानते है, उस साईट के बारे में जहाँ से बढ़िया सा ब्लॉग पोस्ट का हैडलाइन जेनेरेट किया जा सकें।
Seopressor – ब्लॉग टाइटल जेनेरटर
अगर आप सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, सर्च इंजन मार्केटिंग या फिर कुछ और टॉपिक्स पर ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते है।
और यह भी चाहते है कि इसका टाइटल अर्थात ब्लॉग पोस्ट हेडलाइन भड़कदार और यूजर को अट्रैक्टिव करने वाला हो, तो फिर आप Seopressor Title Generator को जरूर विजिट कर सकते है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत है अलग अलग सेंस या इंडस्ट्री, लोकेशन, जेनेरिक के आधार पर एक बार में हजारों सी.ई.ओ फ्रेंडली टाईटल जेनरेट कर सकते है।
उदाहरण के लिए जब आप Digital Marketing को सर्च करते है, तब आपके सामने हजारों टाईटल जेनरेट होते है।
और हर रो में 5 टाइटिल का उदाहरण दिखाया जाता है।
एक दिन में मैक्सिमम 3 टाइटल जेनरेट कर सकते है और अगर अनलिमिटेड टाइटल जेनरेट करना चाहते है, तो इसके लिए आपको इसे सब्सक्राइब करना पड़ेगा, जो प्रीमियम प्लान पर उपलब्ध है।
इसमें आप हिंदी कीवर्ड को सर्च करके हेडलाइन नही जनरेट कर सकते है।
ओवरऑल कीवर्ड बेस्ड टाइटल जेनरेट करने के लिए यह बहुत ही अच्छा टूल है, अगर आप दिनभर में 3 या उससे कम टाइटल जेनरेट करते है।
Coschedule – Headline Analyzer
खैर अगर आपको Seopressor के बारे में जान लिया है, तो अब वक्त है एक और ब्लॉग पोस्ट हैडलाइन एनालाइजर के बारे में जानने का, जिसे Coschedule मार्केटिंग कंपनी ने तैयार किया है।
इस एनालाइजर के का उपयोग करने के लिए सबसे पहले फ्री अकाउंट बनाना होगा, जो आप ईमेल-आईडी० और पासवर्ड या फिर गूगल, फेसबुक, या फिर एप्पल अकाउंट का इस्तेमाल करके बना सकते है।
अब आपको यहाँ दो तरह के आप्शन मिलते है। पहले फ्री प्लान आप्शन, जिसमे आप Headline Score देख सकते है
इस प्लान के द्वारा आप किसी ब्लॉग पोस्ट टाइटल के वर्ड बैलेंस, वर्ड काउंट, टाइप जैसे बेहतरीन फैक्टर्स के बारे में जान सकते है।
लेकिन अगर ज्यादा जानना चाहते है, तो प्रीमियम प्लान लेना होगा जो $9/महीना से लेकर $60/महीना तक होता है।
इस प्लान में आप कीवर्ड (वॉल्यूम, रैंकिंग स्कोर) के बारे में भी जान सकते है।
इसके अलावा इसका वर्डप्रेस प्लगइन भी उपलब्ध है, जिसका सीधा फायदा आप अपने वर्डप्रेस पोस्ट एडिटर में कोई पोस्ट लिखते समय कर सकते है।
ओवरआल SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट टाइटल जेनेरेट करने के लिए यह बढ़िया वेबसाइट है अगर फ्री में करना चाहे या फिर महीने का $9 देना चाहे।
Wix – Title Generator
अगर आपको ज्यादा ताम-झाम वाला टाइटल जेनेरेट नहीं करना है, तो आप विक्स साईट का बखूबी इस्तेमाल कर सकते है।
टाइटल जेनरेट करने के लिए आप बस अपना कोई कीवर्ड (बड़ा या छोटा) डालना होगा और फिर सर्च बटन को प्रेस करना पड़ेगा।
जैसे मैंने केय्वोर्ड्स डाला how to increase blog traffic और सर्च किया तो रिजल्ट निचे दिए गए इमेज के जैसा था।
जिसमे आप आसानी से यह देख सकते है कि आपके द्वारा प्रोवाइड किये गए कीवर्ड से करीब-करीब मिला बेहतरीन टाइटल आपको दिखाया गया है।
ओवरआल अगर सिंपल टाइटल जेनरेट करने के चक्कर में है, तो इस साईट को आप बखूबी इस्तेमाल कर सकते है।
Copy – Blog Title Generator
Copy.ai साईट पर आपको कई तरह के फ्री टूल मिल जाएँगे जिसका इस्तेमाल ब्लॉग के परफॉरमेंस को बूस्ट करने के लिए किया जा सकता है।
इसी में से है Blog Title Generator जिसमे सिंपल अपने टॉपिक का नाम और डिस्क्रिप्शन लिखकर बढ़िया SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट टाइटल लिख सकते है।
इसमें बस आपको कुछ सर्च टर्म डालने होंगे।
जैसे मैंने टॉपिक नाम में blog traffic लिखा और रीडर लर्न में How to increase blog traffic लिखकर सर्च करने पर बहुत सारा रिजल्ट शो करने लगता है, जो आपके सर्च टर्म से मैच करता है।
हालाँकि अगर इस साईट को sign up करते है, तो फ्री में अनलिमिटेड ब्लॉग टाइटल generate करते सकते है।
ओवरआल इस साईट से कई तरह के ब्लॉग टाइटल जेनेरेट होते है जिसमे इमोशनल, टिप्स, एक्शन जैसे टैक्टिस भी शामिल होते है।
Frase – Blog Title Generate
अगर आपको एक बार में ज्यादा टाइटल जेनेरेट करना है, तो यह साईट आपको लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आप एक बार में 10 टाइटल जेनेरेट कर सकते है।
और जितना बार भी आप Re Generate बटन पर क्लिक करते है, तो नया-नया टाइटल सजेसन का 10 लिस्ट हर बार दिखाता है।
वैसे अगर आप चाहे तो एक बार 10 टाइटल को कीबोर्ड के द्वारा कॉपी कर सकते है या फिर सजेसन लिस्ट के टॉप-राईट एरिया पर क्लिक करके क्लिपबोर्ड में कुछ समय के लिए स्टोर कर सकते है।
वैसे अगर आप चाहे तो ब्लॉग टाइटल जेनेरेट करने के लिए एक से ज्यादा कीवर्ड भी इस्तेमाल कर सकते है।
इस साईट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ पर आप कुछ इम्पोर्टेन्ट कीवर्ड एक या दो वर्ड का डाल कर सर्च इंजन फ्रेंडली बहुत टाइटल जेनेरेट कर सकते है।
जैसे मैंने तीन कीवर्ड – Seo Guide, Blog Traffic सर्च किया है और तब हमारे सामने जो भी रिजल्ट आया सब दोनो से जुड़ा हुआ था।
ओवरआल एक बार में ज्यादा ब्लॉग टाइटल Generate करने के लिए यह काफी बढ़िया वेबसाइट है।
The Hoth – Blog Title Generator
अगर आप परफेक्ट टाइटल जनरेट करने के लिए ऐसे साईट या टूल के तलाश में है जो आपके ब्लॉग पोस्ट को और भी ज्यादा accessable बना सके, तो Hoth का बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्योंकि इसमें परफेक्ट टाइटल कि खोज कई तरह के फ़िल्टर के द्वारा होता है।
- सबसे वाले बॉक्स में आप कोई कीवर्ड डाल सकते है।
- दुसरे वाले बॉक्स में आप अपने requirement के बारे में डाल सकते है। जैसे अगर आपना ट्रैफिक बढ़ाना है, यहाँ बॉक्स में Traffic वर्ड भी इन्सर्ट कर सकते है।
- तीसरे बॉक्स में किसी प्रॉब्लम के बारे में लिखा जाता है। जैसे ब्लॉग पर Bounce Back करना।
- यहाँ ब्लॉग पोस्ट को relevancy बनाने के लिए इंडस्ट्री से जुड़े pharse इन्सर्ट कर सकते है। जैसे मेरा इंडस्ट्री SEO लिखा जायेगा।
- अब पाँचवे अथार्त लास्ट वाले बॉक्स में अपने ऑडियंस टारगेट को ध्यान में रखकर टाइटल लिखा जा सकता है।
Warp Up
ऊपर दिए गए पोस्ट को पढ़कर समझ ही गए होंगे कि ब्लॉग पोस्ट टाइटल जेनेरेटर क्या होता है और इसे कैसे जेनेरेट करे।
अब आइए जानने का प्रयास करते है कि आखिर इससे क्या-क्या फायदा हो सकता है।
- टाइटल जनरेटर के द्वारा सर्च इंजन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी ट्रैफिक बढ़ा सकता है।
- इससे टाइम का बचत होता है।
- पेज जल्दी रैंक करने का सम्भावना बढ़ जाता है।
खैर अगर आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया हो, तो इसे कृपया करके अपने सोशल मीडिया साईट पर जरुर शेयर करने का प्रयास करे।
सोशल शेयरिंग आइकॉन आपको मेरे ब्लॉग के लास्ट में मिल जाएँगे।
अब इस पोस्ट को अपने समय देने के लिए धन्यवाद।
Reference of Images and Links
https://seopressor.com/blog-title-generator
https://coschedule.com/headline-studio
https://www.wix.com/tools/title-generator
https://www.copy.ai/tools/blog-title-generator
https://www.frase.io/tools/blog-title-generator/
https://www.thehoth.com/blog-topic-generator/

मुझे हमेशा से लिखना और पढ़ना पसंद है और इसी वजह से इस ब्लॉग को बनाया है। यहाँ पर मैं ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग जैसे टॉपिक पर लगातार बेहतरीन पोस्ट लिखता हूं।