आप कई दफा जब किसी साईट के ब्लॉग पोस्ट को विजिट करते है, तब आपको पोस्ट के ऊपर या नीचे वाले भाग में एक ट्विटर का Tweet बटन दिखाई दिया होगा, जिसपर क्लिक करने के बाद यह ट्विटर पर री-डायरेक्ट हो जाता है और इस तरह आप अपने ट्विटर हैंडल पर इसको ट्वीट करके पोस्ट कर पाते है।
इसके बहुत से फायदे है:
- ब्लॉग या इसके किसी पेज/पोस्ट को प्रमोट करने का सबसे बढ़िया टैक्टिस है।
- इससे आपका ब्लॉग बहुत प्रोफेशनली दिखता है और कहावत भी है “जो दिखता है, वही बिकता है”। हालाँकि इससे ज्यादा मैं सरोकार नहीं रखता हूँ ।
- इसके वजह से सोशल मीडिया से ज्यादा ट्रैफिक आने के वजह से डोमेन अथॉरिटी भी इम्प्रूव होता है।
तो आज के इस पोस्ट के जरिये में किसी पोस्ट में ट्वीट बटन कैसे जोड़ते है, इसके बारे में बताने का प्रयास करूँगा ।
Table of Contents
Install Twitter Tweet Button
तो सबसे पहले ट्वीट करने के लिए इसके प्लगइन को इनस्टॉल करना होगा, जो इसके 55,000 से ज्यादा प्लगइन वाले स्टोर से आपको मिल जाएगा।
प्लगइन इनस्टॉल और एक्टिव करने के बाद इसे सेटअप करना पड़ेगा। इसके लिए
Configured Plugin
Step 1
वर्डप्रेस के एडमिन पैनल में लॉगिन करें।
Step 2
इसके बाद नेविगेशन मेनू पर क्लिक करें।
Step 3
फिर Settings बटन पर क्लिक करें।
Step 4
इसके बाद Click to Tweet पर click करें।
Step 5
इसके बाद यहाँ पर Your Twitter Handle के टेक्स्ट बॉक्स में अपना ट्विटर यूजरनेम डाले।
जैसे अगर आपका यूजर नेम @UserName है, तो टेक्स्ट बॉक्स में सिर्फ UserName टाइप करके सेव कर दे ।
ये यूजर नाम आपको ट्विटर में लॉगिन करने के बाद, टॉप-लेफ्ट साइड में ••• पर क्लिक करना है, इसके बाद जो पेज खुलेगा वही प्रोफाइल फोटो के नीचे आपका यूजरनेम होगा।
Step 6
अब जिस पोस्ट में इस तरह का टवीट जोड़ना चाहते है, उस पोस्ट को पोस्ट एडिटर में खोल ले।
Step 7
यहाँ पर ट्वीटर के आइकॉन बर्ड पर click करें।
Step 8
इसके बाद एक डायलॉग बॉक्स सामने उभरेगा उस पर एक्साम्प्ल के लिए “This is My First Tweet” टाइप करके सेव कर दे।
अब अगर यह कैसा दिखता है, इसका प्रीव्यू करके देख सकते है, जो ऐसा दिखेगा।
Note: मैन्युअली इसे ऐड करने के लिए [Tweet “Your Message” ] टाइप करके अपडेट या पब्लिश कर दे।
Last Point’s
तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है, कैसे आप किसी भी पोस्ट में ट्वीट बटन बहुत आसान तरीके से जोड़ कर अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
मुझे उम्मीद है आज के इस पोस्ट से आपने ट्वीट बटन जोड़ना सीख गए है, आगे भी इस तरह के छोटे-छोटे टैक्टिस जानने के लिए मेरे इस ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करले अन्यथा कोई ज़रूरी पोस्ट हाथ से छूट जाएगा।
हो सके तो मेरे इस पोस्ट को अपने सोशल साईट में जरूर शेयर करें और इसे मेरा छोटा-सा टिप समझें।

मुझे हमेशा से लिखना और पढ़ना पसंद है और इसी वजह से इस ब्लॉग को बनाया है। यहाँ पर मैं ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग जैसे टॉपिक पर लगातार बेहतरीन पोस्ट लिखता हूं।